टीवी शोज के मेकर्स कहानी में लगातार नए ट्विस्ट लाते रहते हैं

लेकिन कई बार लीप आने के बाद फैंस पुरानी कहानी को मिस करते हैं

गुम है किसी के प्यार में शो में कुछ वक्त पहले ही 15 साल का लीप आया है

तेरी मेरी डोरियां सीरियल में 5 साल का लीप आएगा

वहीं दो बार लीप आने के बाद इमली टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट से बाहर है

कुमकुम भाग्य में भी ऑडियंस को दो बार जनरेशन लीप देखने को मिला

हिट चल चुके शो मीत में लीप लाने से मेकर्स को पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं मिला

कॉमेडी ड्रामा पंड्या स्टोर में लीप के बाद फैंस नई कहानी से बोर हो रहे हैं

इस लिस्ट में एक वक्त पर फेमस हुए शो उड़ारियां का नाम भी शामिल है

टीवी शो ये है चाहतें में पूरे 20 साल का लीप आया था जिससे टीआरपी पर भी असर पड़ा