टीवी पर दो शोज ऐसे हैं जिनकी स्टोरी लगभग एक जैसी चल रही है

ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में शोज की कहानी फैंस को एक जैसी लगीं

ऐसे में दर्शकों ने सोशल मीडिया पर ये लिखा तो इसपर मेकर्स का भी ध्यान गया

हाल ही में इस बात पर ये रिश्ता की अभिरा Aka समृद्धि शुक्ला ने भी रिएक्ट किया है

वह बोलीं कि सभी रोमांटिक स्टोरीलाइन लगभग एक जैसी ही होती हैं

ऐसे में कहानी उसके चैलेंजेस, कैरेक्टर के नेचर, वगैरह जैसे कारणों से बदलती है

वहीं ये भी इंपोर्टेंट है कि स्टोरी को कैसा ट्रीट किया गया है

बता दें कि YRKKH और GHKPM में ऐसी क्या चीजें हैं जो काफी मिलती जुलती हैं

जैसे शादी को लेकर बने हालात या अभिरा-अरमान और ईशान-सवि के अराउंड घूमती स्टोरी

अब फैंस देखना चाहते हैं कि दोनों शोज में क्या अंतर और कहानी में क्या वैराइटी देखने को मिलती है