ये रिश्ता शो से अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते रूही-अरमान को रीप्लेस कर दिया गया है

पहले अरमान का किरदार शहजादा धामी निभा रहे थे

टर्मिनेशन के बाद धामी को रोहित पुरोहित ने रिप्लेस किया

वहीं रूही का रोल अभिनेत्री प्रतीक्षा होनमुखे प्ले कर रही थीं

उन्हें रिप्लेस करके एक्ट्रेस गर्विता साधवानी को कास्ट किया गया है

अब शो के नए अरमान aka रोहित ने एक बड़ा खुलासा किया है

दरअसल दोनों स्टार्स को निकालने के बाद कॉन्ट्रैक्ट में एक नया क्लॉज जोड़ा गया है

इसके अकॉर्डिंग सेट पर कोई भी एक दूसरे को डेट नहीं कर सकता है

रोहित ने इसपर कहा कि कोई जानबूझकर अफेयर नहीं करता, इसपर रोक नहीं लग सकती

पर पर्सनल लेवल पर भी प्रोफेशनल होना चाहिए, जिससे रिलेशनशिप के चलते काम में बाधा न आए