टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला अभिरा का किरदार निभा रही हैं

एक्ट्रेस ने दमदार एक्टिंग से काफी पॉपुलैरिटी गेन की है

हाल ही में एक्ट्रेस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है

अदाकारा का कहना है सीरियल के सेट पर उनकी किसी से खास दोस्ती नहीं है

एक्ट्रेस ने बताया पैकअप होने ने बाद वह सीधे घर चली जाती हैं

शूट के दौरान वह इतनी बिजी होती कि किसी की भी बातों में नहीं पड़ती

एक्ट्रेस के अनुसार वह अपने पिछले सीरियल में कुछ लोगों के वजह से काफी हर्ट हुई हैं

इसलिए यह रिश्ता के सेट पर समृद्धि ने दायरा बना कर रखा है

एक्ट्रेस ने बताया वह अपने रूम से सेट और सेट से रूम ही जाती हैं

एक्ट्रेस के अनुसार उनकी जिंदगी में ज्यादा लोग नहीं है लेकिन जितने हैं काफी है