अभिरा होगी गुस्से से लाल, कृष की सगाई में होगा बवाल, 'ये रिश्ता' में होगा खूब मसाला

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rohitpurohit08

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा फैसला कर चुकी है कि वो अपनी बेटी की तलाश करेंगी

Image Source: yourshow24_

सीरियल में अब तक आपने देखा मायरा अरमान के सामने बीमार पड़ने का दिखावा करती है

Image Source: yourshow24_

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे मायरा अरमान के सामने सच उगल देगी

Image Source: yourshow24_

ऐसे में अरमान मायरा को डांटने की बजाय प्यार करेगा

Image Source: yourshow24_

अब अभिरा बिना देर किए पुलिस के पास जाएगी वो चोर से अपनी बेटी के बारे में सवाल करेगी

Image Source: yourshow24_

वो आदमी अभिरा को कोई भी जवाब नहीं दे पाएगा ऐसे में अभिरा गुस्सा आ जाएगा

Image Source: yourshow24_

दूसरी तरफ पोद्दार परिवार से फोन आएगा और विद्या-कावेरी बोलेंगी कि वो कृष की सगाई में जाएंगी

Image Source: yourshow24_

विद्या और कावेरी अभिरा के साथ पोद्दार हाउस जा पहुंचेंगी अभिरा को देखते ही कृष का पारा हाई हो जाएगा

Image Source: yourshow24_

कृष बोलेगा कि अभिरा एक घटिया पत्नी साबित हुई है और वो मां बनने के भी लायक नहीं है

Image Source: yourshow24_