बिग बॉस 19 में नजर आएंगे ये सितारे, सामने आई लिस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: beingsalmankhan

बिग बॉस सीजन 19 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने आने वाला है

Image Source: imdb

जून के पहले हफ्ते में सलमान खान इसका प्रोमो शूट करेंगे

Image Source: beingsalmankhan

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं

Image Source: beingsalmankhan

कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स ने टीवी और बॉलीवुड के कई सितारों से बात करना शुरू कर दिया है

Image Source: _khushidubey_

बताया जा रहा है कि इस बार सलमान खान की को स्टार डेजी शाह भी इस शो में नजर आ सकती हैं

Image Source: shahdaisy

नागिन फेम टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा की भी इस शो में एंट्री हो सकती है

Image Source: sharadmalhotra009

टीवी एक्ट्रेस अरिश्फा खान भी इस शो में नजर आ सकती हैं

Image Source: arishfakhan138

जादू तेरी नजर फेम एक्ट्रेस खुशी दुबे का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है

Image Source: _khushidubey_

बालिका वधू फेम एक्टर शशांक व्यास को भी मेकर्स ने इस शो के लिए अप्रोच किया है

Image Source: ishashankvyas