जॉब कर लूंगी, कुएं में कूद जाउंगी लेकिन बिग बॉस में नहीं जाउंगी, चाहत खन्ना ने क्यों कहा ऐसा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: chahattkhanna

एक्ट्रेस चाहत खन्ना काफी समय से टीवी शोज से दूर हैं

Image Source: chahattkhanna

उनका कहना है कि उन्हें अच्छे रोल और पैसे नहीं मिल रहे, इसलिए उन्होंने टीवी से दूरी बना ली है

Image Source: chahattkhanna

चाहत पिछले 6 सालों से अपना बिजनेस कर रही हैं और काम से खुश हैं

Image Source: chahattkhanna

वह अकेले अपनी दो बेटियों की देखभाल कर रही हैं और उनके साथ समय बिताती हैं

Image Source: chahattkhanna

नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत में चाहत ने कहा कि उन्हें बेटियों के साथ बातें करना, घूमना अच्छा लगता है

Image Source: chahattkhanna

उन्होंने बताया कि टीवी इंडस्ट्री में पैसे बहुत कम मिल रहे हैं

Image Source: chahattkhanna

चाहत को लगता है कि एक्टर्स को और भी काम आना चाहिए, सिर्फ एक्टिंग से काम नहीं चलता

Image Source: chahattkhanna

वहीं आगे जब उनसे बिग बॉस शो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा मैं कभी नहीं जाऊंगी

Image Source: chahattkhanna

चाहत ने कहा कि वो जॉब कर लेंगी या कुएं में कूद जाएंगी अगर खाने के पैसे नहीं होंगे तो, लेकिन उस शो में कभी नहीं जाएंगी

Image Source: chahattkhanna