आर्यन की मौत से हिल जाएगा कोठारी परिवार, अनुपमा में होने वाला है बहुत कुछ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: anupa.ma3340

सीरियल अनुपमा में इस समय शादी का सीजन चल रहा है माही कोठारी परिवार के घर की बहू बन चुकी है

Image Source: anupa.ma3340

सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा आर्यन और माही की शादी में खूब मस्ती करती है

Image Source: anupa.ma3340

गौतम जान जाता है कि प्रार्थना ने उसके खिलाफ सबूत जमा कर लिए हैं

Image Source: anupa.ma3340

अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शादी होने के बाद अनुपमा आर्यन और माही को अपने घर पर लेकर जाएगी

Image Source: anupa.ma3340

घर के दरवाजे पर ही आर्यन की तबीयत खराब होने लग जाएगी, आर्यन वॉशरूम का बहाना करके कमरे में जाएगा

Image Source: anupa.ma3340

आर्यन कमरे में जाते ही ड्रग्स लेना शुरू कर देगा वहीं अपना सामान खोजते हुए अनुपमा भी आर्यन के पास जा पहुंचेगी

Image Source: anupa.ma3340

यहां पर अनुपमा आर्यन को ड्रग्स के नशे में झूमते हुए देखेगी आर्यन की हालत देखकर अनुपमा घबरा जाएगी

Image Source: anupa.ma3340

हालांकि अनुपमा आर्यन की पोल सबके सामने खोल नहीं पाएगी

Image Source: anupa.ma3340

इसी बीच ड्रग्स के ओवरडोज के चलते आर्यन की जान चली जाएगी और कोठारी परिवार में हंगामा मच जाएगा

Image Source: anupa.ma3340