अवनीत कौर महज 22 साल की उम्र में सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं

छोटी सी उम्र में अवनीत जिस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, वहां पहुंचना इतना आसान नहीं होता है

अब हाल ही में अवनीत ने एक और अचीवजमेंट अपने नाम किया है

दरअसल अवनीत ने खुद का अपना प्राइवेंट जेट खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है

अवनीत की इस अचीवमेंट को देख ट्रोल्स शॉक्ड हैं और पूछ रहे हैं कि इतने पैसे कहां से आ रहे हैं

वहीं अवनीत के फैंस उनकी अचीवमेंट को देख काफी खुश हैं

आखिरी बार अवनीत को टीकू वेड्स शेरू में देखा गया था

इस फिल्म में अवनीत को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ देखा गया था

इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए अवनीत अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं

मालूम हो अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी