श्रीजिता डे ने उतरन में मुक्ता का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी गेन की

बीते वर्ष जुलाई में एक्ट्रेस ने जर्मन सिटीजन माइकल से शादी की

कपल ने पहले कोर्ट मैरिज की फिर क्रिश्चियन रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे

हाल ही में शादी के 8 महीने बाद अदाकारा ने रिसेप्शन पार्टी होस्ट की

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इंडियन वेडिंग करने की अपनी इच्छा को बताया

इंडियन वेडिंग में देरी होने की वजह से एक्ट्रेस की मां ने 24 मार्च को रिसेप्शन होस्ट कर दी

इसके बावजूद अदाकारा गोवा में बंगाली रीति–रिवाजों से शादी करना चाहतीं है

श्रीजिता के अनुसार बंगाली रिवाजों से शादी के बाद वह लॉन्ग अवेटेड हनीमून पर जाएंगी

एक्ट्रेस का कहना है वह माइकल के साथ डेट पर जाना और टाइम स्पेंड करना मिस करती हैं

वर्क डिफरेंस के वजह से दोनों की घर में भी ढंग से बात नहीं हो पाती