मोटी बा उड़ाएगी अनुपमा की इज्जत की धज्जियां, होगा खूब हंगामा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

अनुपमा में आप देखेंगे कि पाखी अपनी बेटी से कहती है कि राजा को अट्रैक्ट कर ले

Image Source: youtube grab

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि प्रेम राही के कमरे में चुपके से पहुंच जाता है

Image Source: @directorskutproduction

राही प्रेम से कहेगी कि उसे मेहंदी की महक पसंद नहीं है और उसके हाथ पर रंग नहीं चढ़ेगा

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद राही के हांथ पैरों पर प्रेम मसाज करता है और बोलता है कि उसका प्यार कभी फीका नहीं पड़ेगा

Image Source: @directorskutproduction

शाह परिवार में खूब रौनक होगी लेकिन मोटी बा अनुपमा की बेइज्जती करने से पीछे नहीं हटेगी

Image Source: @directorskutproduction

प्रेम राही के मेहंदी फंक्शन में अनुपमा मेहमानों को स्नैक्स सर्व करेगी

Image Source: @directorskutproduction

फिर मोटी बा मेहमानों से अनुपमा को मिलवाती है और उनसे कहती है अपना ऑर्डर अनुपमा को दें

Image Source: @directorskutproduction

ये सब देख कर प्रेम राही और पूरा शाह परिवार गुस्से से लाल-पीला हो जाता है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद मेहमान अनुपमा को ताना देंगे कि एक वेट्रेस की बेटी कोठारी परिवार की बहू बनेगी

Image Source: @directorskutproduction