ये रिश्ता में शिवानी को घर से निकलेगी कावेरी पोद्दार? होगा ये ड्रामा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

ये रिश्ता में आप देखेंगे कि विद्या शिवानी को पोद्दार हाउस छोड़ने के लिए कहेगी

Image Source: @directorskutproduction

वह शिवानी से कहती है कि अरमान के पास उसका परिवार है तुम्हारी जरूरत नहीं है

Image Source: youtube grab

विद्या शिवानी और कावेरी को बातें करते हुए अभिरा सुन लेती है

Image Source: youtube grab

जब अभिरा कावेरी और विद्या से पूछेगी कि क्या कह रही थी तब वह उसे लिमिट में रहने को बोलती है

Image Source: youtube grab

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा शिवानी को प्यार से सुलाने की कोशिश करेगी

Image Source: youtube grab

अभिरा शिवानी को बताती है कि जब वह पोद्दार हाउस आई थी तो कावेरी उसे नापसंद करती थी

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि अरमान विद्या को समझाने की कोशिश करता है

Image Source: youtube grab

देखेंगे कि शिवानी घर से जाने के लिए सामान पैक करती हैं तो कावेरी बोलेगी कि बिल्कुल सही फैसला किया

Image Source: youtube grab

अभिरा और अरमान शिवानी को रोकेंगे तो वह कहेगी कि वह हरिद्वार जा रही है

Image Source: @directorskutproduction