अनुपमा में होगी मेहंदी सेरेमनी, प्रेम करेगा राही की नाक के नीचे माही संग रोमांस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

अनुपमा का नया प्रोमो आया है जिसमें अनुपमा प्रेम और माही को करीब देखकर दंग रह जाएगी

एक कमरे में माही अकेली होगी तभी प्रेम राही को समझाकर अंदर घुस जाता है

इस दौरान प्रेम माही को पीछे से पकड़ लेता है और रोमांटिक बातें करता है

प्रेम जब माही को घुमाकर बेड पर लिटाता है तो कपड़ा बीच में आने की वजह से वह चेहरा नहीं देख पाता

यह सब देखकर भी माही कुछ नहीं बोलती है और वह एंजॉय करती है

प्रेम माही को किस करने के लिए आगे बढ़ता ही है कि तब तक अनुपमा आ जाती है

यह सब देखकर अनुपमा को अपना अतीत याद आता है जब वनराज ने उसे धोखा दिया था

जब प्रेम आंखें खोलता है तो सामने माही को पाकर हैरान हो जाता है

प्रेम और माही की हल्दी सेरेमनी पर खूब तमाशा देखने को मिलेगा