सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन बने?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बिग बॉस के फैन पेज के अनुसार सेलिब्रेटी मास्टरशेफ के टॉप 5 कंटेस्टेंट ने के नाम रिवील हो चुके हैं

Image Source: youtube

फैन पेज की मानें तो टॉप 5 फाइनलिस्ट में तेजस्वी प्रकाश ने जगह पक्की कर ली है

Image Source: tejasswiprakash

गौरव खन्ना भी टॉप 5 फाइनलिस्ट बताए जा रहे हैं

Image Source: gaurav khanna

फैजल शेख भी फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं

Image Source: faizan sheikh

फैन पेज के मुताबिक राजीव अदतिया भी टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हैं

Image Source: rajivadatia

निक्की तंबोली भी टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हो सकती है

Image Source: ayesha.jhulka

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा जुल्का शो से आउट हो चुकी हैं

Image Source: ayesha.jhulka

उषा नाडकर्णी भी लोगों को अपनी डिश से खुश नहीं कर पाईं और शो ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था

Image Source: usha__nadkarni

दीपिका कक्कड़ को अपनी चोट की वजह से शो से अलविदा कहना पड़ गया था

Image Source: ms.dipika