अनुपमा में होगी हल्दी सेरेमनी, राही को देख कोठरियों का होगा ये हाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @adrija_roy_official

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही के लिए हल्दी पर परी एक स्पेशल ड्रेस तैयार करती है

Image Source: @adrija_roy_official

तभी राही को बताया जाता है कि हल्दी लगने के बाद वह कहीं नहीं जा सकती

Image Source: @adrija_roy_official

दूसरी तरफ कोठारी परिवार भी राही के लिए हल्दी पर एक डिजाइनर लहंगा सिलेक्ट करता है

Image Source: @adrija_roy_official

प्रेम राही से बोलता है कि लहंगा कोठारी परिवार की पसंद का होगा

Image Source: @adrija_roy_official

राही लहंगा पहनने से मना कर देती है और इस मौके पर वह परी का बनाया हुआ लहंगा पहन लेती है

Image Source: @adrija_roy_official

आप देखेंगे कि अगले दिन प्रेम राही का हल्दी फंक्शन शुरू हो जाएगा

Image Source: @adrija_roy_official

राही जब ड्रेस पहन कर आएगी तो उसका आउटफिट देखकर कोठारी परिवार हैरान हो जाएगा

Image Source: @adrija_roy_official

मोटी बा राही को टोकती है तो वह बोलती है कि कैसे राही ने उसके लिए ड्रेस बनाया था

Image Source: @adrija_roy_official

आप देखेंगे कि राही के साथ पराग कोठारी एक रस्म करेगा तब राही अपने बर्ताव से कोठरियों का दिल जीत लेती है

Image Source: @adrija_roy_official