ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी के घर फिर से खुशियां छा गई हैं

इसकी वजह है कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बन गई हैं

मोहिना ने सुयश रावत से साल 2019 में शादी की थी

कपल इससे पहले एक बेटे के पेरेंट्स बन चुके हैं

अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान मोहिना ने पिछले महीने ही किया था

इस बार उन्होंने एक नन्हीं राजकुमारी को जन्म दिया है

दोनों मां और बेटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं

घर वापस आने पर फैमिली ने केक काटकर दोनों का ग्रैंड वेलकम भी किया है

मोहिना के जन्म देने की खबर लोगों को एक फैन पेज पर एक वीडियो के जरिए लगी

हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल कनफर्मेशन नहीं मिला है