कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा बन श्वेता तिवारी ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

श्वेता ने महज 12 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था

भोजपुरी फिल्मों में करियर शुरू करने के बाद श्वेता ने छोटे पर्दे की तरफ रुक किया

इसी दौरान श्वेता की मुलाकात राजा चौधरी से हुई और बहुत जल्द होनों को प्यार हो गया

श्वेता ने परिवार के खिलाफ जाकर राजा चौधरी से शादी रचा ली थी

18 साल की उम्र में श्वेता ने शादी की थी, 20 साल की उम्र में वो एक बेटी की मां बन गई थीं

हालांकि बेटी के जन्म के कुछ समय बाद श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया था

तलाक के बाद श्वेता की लाइफ में 2013 में अभिनव कोहली ने एंट्री ली

श्वेता ने अभिनव से दूसरी शादी की लेकिन 6 साल में ये रिश्ता भी टूट गया

इस शादी से श्वेता को एक बेटा रेयांश भी है