एपिसोड की शुरुआत में विद्या गुस्से में रूही को बुलाएगी

जहां उसके नीचे आते ही उसे जोर से एक चांटा जड़ देगी

फिर सब को रूही की हरकतों के बारे में बताएगी

बाद में रूही रोते-रोते अरमान को सब बता देगी

और अरमान अभीरा को रूही के सामने डांट लगाएगा

विद्या रूही को गणगौर तक अपने मायके जाने को कहेगी

तभी कावेरी आकर उन्हें रोक लेगी और सबको गले से लगा लेगी

और रूही को दोबारा ऐसा न करने को कहेगी

सब के जाने पर रूही फिर अभीरा को खरी-खोटी सुनाएगी

सुबह विद्या और कावेरी अभीरा-अरमान को गणगौर के लिए तैयार होने को बोलेंगे