ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल बिग बॉस 17 में एक साथ नजर आए थे

हालांकि अब कपल साथ नहीं दोनों का ब्रेकअप हो गया है

समर्थ जुरेल ने खुद इस बात को मीडिया के सामने कन्फर्म किया

हालांकि उन्होंने ब्रेकअप की असली वजह नहीं बताई

बिग बॉस 17 में ईशा ने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार संग एंट्री ली थी

इस दौरान एक्ट्रेस ने सभी को बताया था कि वो सिंगल हैं

लेकिन समर्थ की एंट्री के बाद अदाकारा ने यह कुबूल किया कि समर्थ उनके बॉयफ्रेंड हैं

शो के दौरान अभिषेक कुमार ने कहा था- अगर समर्थ करियर के पीक पर नहीं पहुंचे तो ईशा उन्हें छोड़ देंगे

ईशा के पिता ने शो के दौरान समर्थ को इग्नोर किया था और उनसे नहीं मिले

ऐसे में कुछ फैंस का मानना है ईशा के पिता के वजह से यह ब्रेकअप हुआ है