एपिसोड की शुरुआत मैं बापूजी-अनुपमा बातें करते नजर आएंगे

जहां बापूजी अनुपमा को उसके फ्यूचर के लिए आशीर्वाद देंगे

और अनुपमा अनुज-श्रुति की शादी के चलते थोड़ी बेचैन नजर आएगी

अनुपमा वनराज को डिंपी-टीटू के खिलाफ कोई चाल न चलने को कहेगी

वहीं पूजा की तैयारियों के दौरान श्रुति शादी के बाद की प्लानिंग शुरू कर देगी

श्रुति अनुज को शादी के बाद अनुपमा से दूर करने का प्लान बनाएगी

निकलते टाइम सब इमोशनल हो जाएंगे

अनुपमा डिंपी-टीटू को भी कभी अलग न होने की सलाह देगी

निकलते टाइम बीजी भी बा-बापूजी से अलविदा कहने आ जाएंगी

प्रोमो में कम्पटीशन में अनजान सब्जियां देख अनुपमा घबरा जाएगी