टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे पॉपुलर शोज में गिना जाता है

सीरियल की कहानी में अभी तक कई लीप आ चुके हैं

मेकर्स ने कुछ जगहों पर फैंस के साथ अन्याय कर दिया

सोशल मीडिया पर बहुत से फैंस ने लिखा है

अक्षरा और अभिमन्यु के किरदार को बहुत मिस करते हैं

उन्हें बहुत अच्छा लगता कि अगर वो सीरियल में #AbhiRa के बीच एक क्लोजर होता देख पाते

एक फैन ने X पर लिखा शायद मैं इस बात से कभी नहीं उबर पाऊंगी

उसकी खूबसूरत सी कहानी को ठीक से नहीं सुनाया गया

ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी के लेखक उत्कर्ष नैथानी ने हाल ही में अफसोस जाहिर करते हुए कहा

उन्हें निराशा है कि वो अक्षरा के भूमिका को एक खुशनुमा मोड़ पर लाकर समाप्त नहीं कर पाए