सालों बाद कमबैक करेंगे टीवी के ये पुराने चेहरे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sharadkelkar

टीवी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें हर घर में लोग देखना पसंद करते हैं

Image Source: @raginikhanna

अब ऐसी खबरें है कि कुछ फेमस चेहरे टीवी इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं

Image Source: @raginikhanna

चलिए बताते हैं कि ये 5 स्टार्स कौन हैं जिन्होंने टीवी में वापसी करने का फैसला किया है

Image Source: @raginikhanna

एक्टर पार्थ समथान लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर है खबरें हैं कि वो फेमस शो CID का हिस्सा बनने वाले हैं

Image Source: @the_parthsamthaan

रागिनी खन्न पूरे 9 साल से इंडस्ट्री से दूर हैं जिन्हें रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया है

Image Source: @raginikhanna

एक्टर शरद केलकर टीवी पर वापसी कर रहे हैं और उनके नए शो का नाम तुम से तुम तक है

Image Source: @sharadkelkar

क्योंकि सास भी कभी बहू थी को मेकर्स फिर से शुरू करने की सोच रहे हैं

Image Source: @smritiiraniofficial

जिससे ये कयास लगाया जा रहा है कि स्मृति ईरानी टीवी में दोबारा नजर आ सकती हैं

Image Source: @smritiiraniofficial

टेलीएक्सप्रेस के मुताबिक रश्मि देसाई सब टीवी के फेमस कॉमेडी सीरियल वागले की दुनिया में नजर आएंगी

Image Source: @imrashamidesai