प्रेम को बचाने के लिए आगे आएगी अनुपमा, राही खुलेगी मोहित की पोल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: starplus/Instagram

सीरियल अनुपमा में प्रेम जेल जा चुका है

Image Source: starplus_seriall

प्रेम उस गलती की सजा भुगत रहा है जो उसने की ही नहीं है

Image Source: starplus_seriall

अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा अनुपमा मोहित का पीछा करती है

Image Source: starplus_seriall

अनुपमा मोहित का एक वीडियो बनाती है जिसमें वो आशीष के बाप को रिश्वत दे रहा है

Image Source: starplus_seriall

वहीं सीरियल अनुपमा में आप देखेंगे कि राघव अनुपमा को इस आदमी के पास जाने के लिए कहेगा

Image Source: starplus_seriall

फिर पुलिस कोठारी परिवार से प्रेम की खून वाली शर्ट मांगेगी

Image Source: starplus_seriall

लेकिन बा पुलिस से शर्ट छिपा ले जाएगी और शर्ट को जला देगी

Image Source: starplus_seriall

हालांकि मोहित अपनी जबान पुलिस के सामने खोल देगा और परिवार के लोग मोहित को खूब जलील करेंगे

Image Source: starplus_seriall

ऐसे में मोहित चाय लेकर प्रेम के पास पहुंच जाएगा यहां पर मोहित प्रेम का ब्रेनवॉश करेगा

Image Source: starplus_seriall

दूसरी तरफ राही को यकीन हो जाएगा कि मोहित ने जानबूझकर प्रेम को मर्डर के इल्जाम में फंसाया है

Image Source: starplus_seriall

ऐसे में राही मोहित का पर्दाफाश करने का फैसला करेगी

Image Source: starplus_seriall