टीवी की गोपी बहू रखती हैं मुस्लिम पति के लिए रोजा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: devoleena

हिंदू एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनवाज से 2022 में शादी की थी

Image Source: devoleena

हाल में एक्ट्रेस ने पारस छाबड़ा के साथ एक इंटरव्यू में इंटरफेथ मैरिज पर बात की

Image Source: devoleena

देवोलीना ने बताया कि वो शादी के बाद कौन सा धर्म मानती हैं

Image Source: devoleena

उन्होंने बताया कि वो और शहनवाज एक-दूसरे को अपना धर्म मानने के लिए फोर्स नहीं करते

Image Source: devoleena

दोनों अपने अपने धर्म को फॉलो करते हैं

Image Source: devoleena

हालांकि हिंदू धर्म मानने वाली देवोलीना ने रोजे पर भी बात की

Image Source: devoleena

उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने अपने पति शहनवाज के लिए एक रोजा रखा था

Image Source: devoleena

लेकिन उनकी सर्जरी और एसिडिटी जैसे हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्होंने उसे जारी नहीं रखा

Image Source: devoleena

उन्होंने ये वजह भी बताई कि वो बिना खाने के तो रह सकती हैं लेकिन पानी के बिना नहीं

Image Source: devoleena