पति के मरते ही अरमान के साथ जापान चली जाएगी रूही, क्या अभिरा की बढ़ेगी मुश्किल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: starplus/Instagram

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में इस समय मातम पसरा हुआ है

Image Source: abhira_sharma_official

अब तक आपने देखा कि इलाज के दौरान रोहित की मौत हो जाती है

Image Source: starplus/Instagram

मौत से पहले रोहित कावेरी को अपनी आखिरी इच्छा बताता है

Image Source: abhira_sharma_official

इसी बीच सीरियल की कहानी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है

Image Source: abhira_sharma_official

वहीं डॉक्टर्स अरमान को बचा ले जाएंगे, होश आते ही अरमान सबसे पहले रोहित के बारे में सवाल करेगा

Image Source: abhira_sharma_official

रोहित के मौत का पता चलते ही अरमान रोता है और अरमान को पता चलेगा कि शिवानी की भी मौत हो गई

Image Source: abhira_sharma_official

रोहित और शिवानी का जाना अरमान को बुरी तरह तोड़कर रख देगा

Image Source: abhira_sharma_official

फिर अरमान फैसला करेगा कि वो रूही का पूरा ख्याल रखेगा

Image Source: abhira_sharma_official

वहीं अब रूही के चक्कर में अरमान अभिरा को नजरअंदाज करने वाला है

Image Source: abhira_sharma_official

अरमान की ये हरकत अभिरा पर भारी पड़ने वाली है

Image Source: abhira_sharma_official