कुशाल टंडन ने मेहनत और एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है

उन्हें स्टार प्लस पर एक हजारों में मेरी बहना है से
घर-घर पहचान मिली थी


कुशाल टंडन भारतीय जनता पार्टी के नेता लालजी टंडन के पोते हैं

इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत 2011 से की थी

कुशाल ने डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 में भाग लिया था

कुशाल टंडन का जन्म 28 मार्च 1985 को लखनऊ में हुआ था

कुशाल ने अपनी स्कूली पढ़ाई स्किनडीए ग्वालियर से पूरी की है

कुशाल ने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री हंस राज कॉलेज से प्राप्त की है

कुशाल टंडन स्कूल के दिनों में खेल में भी काफी अच्छे थे

कुशाल टंडन सोनी टीवी पर बरसात के साथ छह साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं