एक्टर शहजादा धामी ने राजन शाही पर बड़ा आरोप लगाया था

उन्होनें कहा था कि राजन शाही सभी से अपने पैर छुआते हैं

शहजादा के इस दावे पर अब श्रुति उल्फत ने रिएक्ट किया है

श्रुति उल्फत ने शहजादा को झूठा बताया है

श्रुति उल्फत शो में विद्या पोद्दार का रोल निभा रही है

टेली मसाला से बात करते हुए श्रुति उल्फत ने कहा कि वह सेट पर जब भी आती हैं

उन्होंने कभी किसी को राजन शाही के पैर छूते हुए नहीं देखा है

उन्हें नहीं पता कि शहजादा धामी ऐसा क्यों बोल रहे हैं

क्योंकि इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है

उन्होंने कहा कि सेट पर राजन शाही के पैर छूने जैसा कोई नियम नहीं देखा है