अनुपमा शो में डिंपी-टीटू की शादी के चलते पूरा शाह परिवार इकट्ठा हुआ है

एक तरफ अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री देख श्रुति को अच्छा नहीं लग रहा है

वहीं तोषू अपनी मां के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है

एपिसोड की शुरुआत में देखने को मिलता है कि अनुज अनुपमा की दिल की बात सुनता है

दूसरी तरफ देविका अनुपमा और अनुज को साथ देख दोनों को मिलवाने का फैसला करती है

शाह हाउस में काव्या अपने और वनराज के टूटे रिश्ते को लेकर रोती है

शाह हाउस में टीटू और डिंपी की शादी की संगीत नाइट चल रही है

लेकिन इस फंक्शन में टीटू गायब होता है

इसी बीच श्रुति को अनुज के बारे में फिक्र होने लगती है

राहुल और गुलाटी को देख अनुज का शक बढ़ जाता है और वह अनुपमा को सच बताने का फैसला करता है