ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रतीक्षा होनमुखे ने रूही पोद्दार का किरदार निभाया था

प्रतीक्षा होनमुखे को ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाल दिया गया था

जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं

प्रतीक्षा होनमुखे टीवी शो कैसे मुझे तुम मिल गए में एंट्री कर रही हैं

शो का प्रोमो आ गया है प्रोमो आते ही उनका पहला लुक दिखा

प्रोमो में अमृता (सृति झा) और प्रियंका (प्रतीक्षा होनमुखे) एक पूल में गिर जाती हैं

अमृता और प्रियंका मदद के लिए चिल्लाती हैं

अमृता विराट को मदद के लिए बुलाती हैं

लेकिन विराट अपने पहले प्यार प्रियंका को डूबते हुए देखता है

उसे बचाने के लिए पूल में कूद जाता है