ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है

इस शो में फिलहाल चौथी पीढ़ी चल रही है

ये शो हर पीढ़ी की छलांग के लिए नए कैरेक्टर को पेश करता है और चौथी पीढ़ी के लिए भी ऐसा ही किया गया है

इस लीड रोल में शहजादा धामी प्रतीक्षा होनमुखे और समृद्धि शुक्ला हैं

हाल ही की घटनाओं में शो के निर्माता राजन शाही ने शहजादा और प्रतीक्षा को शो से निकाल दिया

राजन शाही ने शो से निकालने का कारण बताया की वो सेट पर प्रोफेशनल नहीं हैं

लेकिन अब शो से दोनों के जाने का असली कारण कुछ और निकलकर सामने आया है

बता दें एक अंदरूनी सूत्र ने स्टार स्टेशन टीवी को बताया कि प्रतीक्षा इस बड़े फैसले का मेन कारण थीं

हुआ यूं की हॉस्पिटल का एक सीन चल रहा था और प्रतीक्षा उस पर हंसने लगी असिस्टेंट डायरेक्टर ने उनसे ऐसा न करने को कहा

इस बात पर प्रतीक्षा नाराज हो गई और तुरंत खुद को मेकअप रूम में बंद कर लिया

जल्द ही उनके कथित बॉयफ्रेंड शहजादा धामी भी वहां से चले गए और दिनों ने शूटिंग करने से इंकार कर दिया