शिव ठाकरे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

बता दे शिव कभी अपने घरवालों के साथ मिलकर पान की दुकान चलाते थे

शिव ठाकरे ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है

बिग बॉस मराठी 2 के बाद वो बिग बॉस 16 में दिखे फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

तंगी में बचपन बीता चुके शिव का कहना है मुंबई में अपना खुद का घर और गाड़ी होना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं हैं

भारत टीवी से बातचीत में शिव ने अपने स्टार बनने की जर्नी में आए संघर्षों पर बात की

उन्होंने कहा की इसमें वो अपनी किस्मत को अहम मानते हैं

उनमें टीवी पर दिखने की सनक थी और एमटीवी रोडीज में आना उनके करियर की नींव रहा

फिर उन्हें बिग बॉस मराठी 2 मिला और ये शो उन्होंने जीता भी

साथ ही शिव ने बताया की बिग बॉस हिंदी में आने के बाद उन्हें लगा इंडस्ट्री में बहुत पैसा है

बीते एक साल में उनकी किस्मत बदली और उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा जैसे शो किए