शो से निकलने के बाद से प्रतीक्षा-शहजादा चर्चा में हैं

रेडिट पर प्रतीक्षा और शहजादा से जुड़ी एक पोस्ट भी वायरल हो रही है

पोस्ट में कहा गया है कि प्रतीक्षा- शहजादा काफी नखरे दिखा रहे थे

हॉस्पिटल वाले एक सीन में प्रतीक्षा सब को छेड़ रही थी

और ऐसा करते करते जोर-जोर से हंस रही थी

लेकिन फिर असिस्टेंट डायरेक्टर ने उनको रोका तो वे बुरा मान गई

बुरा मान कर सबके रोकने के बावजूद उठकर रूम में चली गईं

शहजादा भी उनके पीछे गए और सीन बीच में रोकना पड़ा

बाद में प्रतीक्षा ने राजन शाही को उस असिस्टेंट डायरेक्टर को निकालने को भी कहा

लेकिन उल्टा राजन शाही ने दोनों को ही निकाल दिया