एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा डिंपी-काव्या से बात करेगी

वो उन दोनों को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने को कहेगी

घर में आध्या श्रुति को पाखी के बारे में बताएगी

डिंपी टीटू के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करेगी

वहीं यशदीप और बीजी होली पार्टी में अनुपमा के पूरे परिवार को बुलाने की सोचेंगे

पाखी दोस्त से मिलने जाएगी जो उससे फ्लिर्ट करने लगेगा

उसे ये करते देख अनुपमा देख लेगी और परेशान होगी

आध्या के स्कूल जाते वक्त अनुज की गाड़ी के सामने अंश आ जाएगा

जिसके चलते वो बाहर आएगा और बापूजी, डिंपी, काव्या और बच्चों से मिलेगा

अनुज का ऐसे मिलना आध्या को बर्दाश्त नहीं होगा और वो बदतमीजी करेगी