YRKKH में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे की रफ्तार तेज हो गई है

ऐसे में शो में ये महा ट्विस्ट आपका इंतजार कर रहे हैं

दादी सा के केस के चलते अभिरा-अरमान के बीच दूरियां बन गई हैं

शो में अरमान अभिरा पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसको बेइज्जत कर देगा

अरमान को लगता है अभिरा ने उसके परिवार की इज्जत खराब करने की कोशिश की है

इसके बाद अभिरा पोद्दार हाउस छोड़कर निकल जाती है जिसे रूही भी नहीं रोक पाती

वहीं सुनवाई से पहले दादी सा पर हमला होगा जिससे बचते हुए वह कोर्ट पहुंचेंगी

कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अभिरा दादी सा को केस जिता देगी

अभिरा के माफी मांगने पर कावेरी पोद्दार उससे मुंह मोड़ लेंगी

अब सवाल है कि अभिरा-अरमान के बीच सब ठीक होगा या नहीं, जो आगे पता लगेगा