अंकिता लोखंडे आज टीवी और बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं

एक्ट्रेस बिग बॉस तो नहीं जीत पाई थीं लेकिन इन्होंने फैंस का दिल जरूर जीत लिया था

अंकिता एक शानदार अदाकारा हैं इसमें कोई शक नहीं है

लेकिन आज हम इनकी एक्टिंग की नहीं बल्की स्ट्रगलिंग स्टोरी की बात करेंगे

एक समय था जब अंकिता 10 रुपए के लिए भी परेशान रहा करती थीं और आज वे करोडों की मालकिन हैं

एक्ट्रेस ने खुद अपने स्ट्रगल की स्टोरी इंटरव्यू के दौरान बताई है

अंकिता ने कहा मुझे तब 75-100 रुपये मिलते थे महीने के 5 हजार रुपये कमा लेती थी

मुझे बस रेंट निकालना होता था उसके बाद मैं देख लूंगी

अंकिता बोलीं मेरे पास दस रुपये होते थे जिसमें दो वड़ापाव और पानी आ जाता था ये मेरा खाना होता था

एक्ट्रेस बोलीं मैं टैक्सी का पैसा बचाती थी लेकिन मैं खुश रहा करती थी की मैं मुंबई में काम कर रही हूं

मेहनत करने के बाद अंकिता को पहला शो पवित्र रिश्ता मिला था जिसने इनकी किस्मत बदल दी थी