तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रोशन यानी जेनिफर मिस्त्री काफी फेमस हैं

वह असित मोदी के केस के चलते सुर्खियों में रही हैं

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी आपबीती शेयर की

बीते डेढ़ साल से वो मुश्किलों में जिंदगी बिता रही हैं

जेनिफर के छोटे भाई का निधन हो चुका है

जिसके बाद वह अपने मायके की सात लड़कियों की जिम्मेदारी निभा रही हैं

अभिनेत्री की छोटी बहन वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है

ऐसे में कोई काम न मिलने से कंगाली में आटा गीला वाली बात हो गई है

इस सबके बीच असित मोदी वाला केस हुआ जिसकी हर्जाने की रकम भी नहीं मिली

फैंस दुआ कर रहे हैं कि जेनिफर की ये परेशानियां जल्द ही खत्म हों