जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल में वीरेंद्र सक्सेना ने जस्सी के पिता का रोल निभाया था

इस शो में मोना सिंह ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो लुक्स को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी

इस शो से मोना सिंह घर-घर में फेमस हो गई थीं

21 साल बाद वीरेंद्र ने शूटिंग के पहले दिन का किस्सा शेयर किया है

मोना की दमदार एक्टिंग और शानदार कहानी ने सबका दिल छुआ था

वीरेंद्र ने बताया कि मोना शूटिंग के पहले दिन लगभग रोने लगी थीं क्योंकि वो अपनी लाइनें भूल गई थीं

हम सेट पर बहुत ज्यादा लोग नहीं थे मुझे याद है मोना शुरू में कितनी डरी हुई थी

रिहर्सल में जब वह कुछ भूल गई तो वो लगभग टूट गई

मैंने उससे कहा कि चिंता मत करो अपनी लाइनों को देखो और कहो कुछ नहीं होगा

मैंने उसका काफी सपोर्ट किया था