एपिसोड की शुरुआत में अभिरा और रूही बात करते नजर आएंगे

दूसरी तरफ मनीष और स्वर्णा रूही को लेकर बात करते नजर आएंगे

वहीं अभिरा अरमान के ख्यालों में खोई नजर आएगी

दूसरी ओर दादी सा को ब्लैकमेलर का फोन आएगा

अरमान अभिरा से रूही के बारे में पूछते हुए नजर आएगा

वहीं रूही अरमान को मंदिर मिलने बुलाएगी

दूसरी ओर अभिरा अरमान के बारे में सोचती हुई नजर आएगी

वहीं अभिरा की नजर तलाक पेपर पर पढ़ेगी

दूसरी ओर अभिरा अरमान से तलाक पेपर साइन करने के लिए पेन मांगेगी

अभिरा अरमान से तलाक पेपर के बारे में पूछती हुई नजर आएगी