शादी के 5 साल बाद पति से तलाक लेगी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर छलका दर्द पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या इन दिनों खूब चर्चा में हैं खबर आ रही है कि सोन्या की शादी में दिक्कतें आ गई हैं सोन्या और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है कहा जा रहा है कि कपल काफी टाइम से अलग-अलग भी रह रहा है सोन्या ने अपनी शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर से डिलीट कर दी हैं सोशल मीडिया पर की गई उनकी पोस्ट भी काफी वायरल हो रही है उन्होंने लिखा है कि अपनी उदासी को अपनाओ 'अपनी कमियों को पहचानने से ही लाइफ में बैलेंस और सच्ची ग्रोथ होती है' 'हर इमोशन का एक मतलब होता है, और उसे खुद को अच्छे से जानने में मदद करने दो' हालांकि सोन्या ने अबतक खुद इन तलाक की ख़बरों की पुष्टि नहीं की है