नाना के नाम पर अगस्त्य करते थे ऐसा काम, बिग बी ने किया खुलासा केबीसी होस्ट करते समय अमिताभ बच्चन कई घरेलू किस्से शेयर करते हैं भूल भुलैया 3 प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन और विद्या बालन केबीसी में गए इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा का किस्सा सुनाया बिग बी ने बताया कि न्यू यॉर्क में अगस्त्य ने उनके नाम पर फ्री में खाना खाया महानायक ने कहा कि एक रेस्टोरेंट में अमिताभ बच्चन नाम की एक डिश थी अगस्त्य ने वो डिश खाई और कहा- अमिताभ बच्चन मेरे नाना हैं इस वजह से रेस्टोरेंट ओनर ने अगस्त्य को दो साल फ्री में खाना खिलाया अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के इकलौते बेटे हैं केबीसी 16 में अमिताभ बच्चन फैमिली के पुराने किस्से अक्सर शयर करते हैं केबीसी 16 के मंच पर अमिताभ बच्चन का 82वां बर्थडे मनाया गया