BB 18: सारा के दर्द पर अरफीन फूटकर रोए! जानें क्यों बिग बॉस 18 में एक पति-पत्नी भी हैं जिनका नाम अरफीन और सारा खान है सारा और अरफीन खान को बिग बॉस 18 में दर्शक पसंद कर रहे हैं हाल ही में सारा ने अपने मिसकैरेज की बात दूसरे कंटेस्टेंट्स से शेयर की सारा ने बताया कि उन्हें जुड़वा बच्चे होने थे लेकिन मिसकैरेज हो गया सारा ने कहा-उस पल ने मुझे और अरफीन को तोड़कर रख दिया था सारा ने बताया कि उन्हें और अरफीन को संभलने में कुछ साल लगे सारा जब ये सबकुछ बता रही थीं तब अरफीन को रोते देखा गया इस दर्द का एहसास आज भी सारा और अरफीन के अंदर कहीं ना कहीं है सारा और अरफीन के बाद में दो जुड़वा बच्चे फिर हुए जो अब 10 साल के हैं