लीप के बाद बोरिंग हुई अनुपमा की कहानी? ये चीजें नहीं आईं दर्शकों को पसंद अनुपमा में 15 साल का लीप आ चुका है और लीप के बाद की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है वजह है कि लीप में एक बार फिर अनुपमा-अनुज का बिछड़ना दिखाया गया है फैंस बार बार अनुज-अनुपमा के मिलने-बिछड़ने से परेशान हो गए हैं सीरियल में एक बार फिर लीप के बाद आध्या और अनुपमा को अलग दिखाया गया है आध्या फिर एक बार गलतफहमी की शिकार होकर अनुपमा से नफरत करती है आध्या और अनुपमा की नफरत की ये कहानी फैंस को बोरिंग लगने लगी है शाह परिवार से इतनी बदसलूकी सहने के बावजूद अनुपमा उनके लिए सब कुछ कर रही है फैंस का मानना है कि लीप के बाद कहानी घूमकर पहले जैसी ही हो गई है