दीपिका कक्कड़ और पति शोएब इब्राहिम अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर चर्चा में रहते हैं

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रमजान की इफ्तारी से जुड़ा एक व्लॉग पोस्ट किया है

जिसमें कई तरह के लजीज पकवान दिख रहे हैं

दीपिका ने इफ्तारी के लिए ये डिश खुद बनाई थी

वैसे तो दीपिका के बनाए डिशेस पूरे परिवार को पसंद है

लेकिन इस बार पासा थोड़ा पलट गया

दरअसल दीपिका ने इफ्तारी के लिए चिकन बोट्स बनाया था जो ठीक से नहीं बना था

इसे खाकर शोएब मुंह बनाकर हंसने लगे और बोले कि अगली बार रोल्स बनाना

दीपिका भी चखने के बाद हंसने लगीं और बोलीं अगली बार रोल्स बनाउंगी

दीपिका को भी उनकी डिश पसंद नहीं आई थी