रतन राजपूत ने अगले जनम मोहे बिटिया कीजो में ललिया बन खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

फिलहाल रतन छोटे पर्दे से दूर हैं और अपने व्लॉग के जरिए फैंस से कनेक्ट रहती हैं

एक व्लॉग में रतन ने अपने स्वयंवर के कई मजेदार किस्से शेयर किए थे

2010 में रतन राजपूत ने टीवी पर अपना स्वयंवर रचाया था

उस वक्त उन्होंने अभिनव शर्मा नाम के शख्स संग सगाई की थी, लेकिन ये रिश्ता खत्म हो गया

रतन ने बताया कि स्वयंवर के बाद उन्हें बहुत गालियां पड़ी थी

रतन ने कहा कि सगाई टूटी लेकिन अभिनव लड़का अच्छा था

हम दोनों अगर मैच्योर होते तो शायद बात कुछ और होती, हम मैच्योर नहीं थे

दोस्ती तक तो ठीक है लेकिन बात जब रिलेशनशिप की आती है तो हम दोनों ही बहुत पजेसिव थे

रतन ने बताया उन्हें अभिनव ने सब टीवी के शोज करने के लिए कहा क्योंकि उसमें कॉमेडी होती है

सीरियल में हीरो का गले लगता अभिनव को बिल्कुल पसंद नहीं आता था