ये रिश्ता क्या कहलाता है के सीजन 1 में हिना खान नजर आई थीं

हिना खान और ये रिश्ता के सीजन 1 के राइटर रॉकी जायसवाल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

शहजादा अरमान का किरदार निभा रहे हैं जबकि प्रतीक्षा रूही का किरदार निभाती नजर आ रही हैं

लता सबरवाल और संजीव सेठ एक दूसरे से शादी कर चुके हैं

लता और संजीव सेट पर ही एक दूजे को दिल दे बैठे थे

ये रिश्ता के स्टार कांची सिंह और रोहन मेहरा ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया था

बाद में कांची और रोहन अलग हो गए थे

इस लिस्ट में मोहिना कुमारी और ऋषि देव का भी नाम है

खबर थी कि मोहिना और ऋषि एक दूसरे को डेट कर रहे थे