90 के दशक में टीवी पर एक शो आया जो काफी पॉपुलर हुआ

उस शो का नाम नागिन था

टीवी शो नागिन में एक्ट्रेस सीमा कपूर लीड रोल में थीं

सीमा उस समय की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं

नागिन में उनका आउटफिट गोल्डन कलर का था

सीमा कपूर के अलावा रॉनित रॉय भी लीड रोल में थे

दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था

सीमा अभी भी टीवी शोज करती हैं

उन्होंने पॉपुलैरिटी टीवी शो किस्मत से मिली थी

कुरूक्षेत्र, हम साथ आठ हैं, हसरतें, बिदाई, एक हजारों में मेरी बहना है जैसे शो में काम कर चुकी हैं