ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में खूब ड्रामा होने वाला है

अभिरा अरमान से लड़कर दूसरे कमरे में चली जाएगी

अरमान रूही को अभिरा के पास भेजेगा पर अभिरा उसे सुनाने लगेगी

ये सुनकर दादी सा अभिरा पर तंज कसते हुए रूही को वहां से ले जाएंगी

अभिरा अपने बॉस देव को पोद्दार परिवार के साथ अपने रिश्ते के बारे में बता देगी

केस जीतने के लिए वह घर में हुई किसी भी बातचीत का सहारा नहीं लेगी

वहीं अरमान और दादी सा के कोर्ट जाते वक्त भी तमाशा होगा

अरमान ने दादी सा को वचन देगा कि वह उन्हें कुछ नहीं होने देगा

तभी वहां पर मीडिया वाले आकर कावेरी पोद्दार पर सवाल दागेंगे

अरमान इन सवालों को सुनकर अभिरा पर भड़क जाएगा