आज अनुपमा सीरियल में ड्रामे का फुल डोज देखने को मिलने वाला है

15 मार्च के एपिसोड में अनुपमा को असली चोर के बारे में पता चलेगा

अनुपमा CCTV फुटेज में तोषू को चोरी करते देख टूट जाएगी

इसके बाद वह वनराज और बा के सामने सबूत पेश करके तोषू को जोरदार तमाचा मारेगी

वहीं बापूजी के सामने अनुपमा के अरेस्ट होने वाला वीडियो आ जाएगा

ईवेंट में हुए कांड के बारे में जानकर आध्या ने अनुपमा को डिफेंड किया है

जिसपर अनुज ने अध्या और श्रुति को बताया कि असली चोर मिल गया है

तभी अनुज को मैसेज आता है जिसमें डॉक्टर ने श्रुति को अमेरिका ले जाने की परमिशन दे दी है

वह इमोशनल होकर श्रुति से शादी की बात बोलेगा

आध्या भी ये बात सुनकर खुश हो जाएगी