शफक संग रिश्ते में क्यों आई दरार? फलक और शीजान खान ने बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/falaqnaazz and sheezan9/shafaqnaaz777

टीवी के जाने माने चेहरे शीजान, शफक और फलक नाज चर्चा में बने हुए है

Image Source: insta/sheezan9

तीनों अपने रिश्तों के बीच में खटास की वजह से छाए हुए हैं

Image Source: insta/sheezan9

शीजान ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी बहनों से नाराज थे

Image Source: insta/sheezan9

इसकी वजह शफक का बीमारी के दौरान मां के पास ना होना था

Image Source: insta/shafaqnaaz777

शीजान के बताया जब उनकी मां बीमार थी तब वे उनसे मिलने अस्पताल में नहीं आईं

Image Source: insta/sheezan9

उन्होंने बताया कि उनकी मां डिप्रेशन में थी जिस वजह से उनकी देखभाल करना मुश्किल हो गया था

Image Source: insta/sheezan9

शीजान ने बताया कि उन्हें शफक की याद आती थी जिससे उन्होंने दवाई लेना बंद कर दिया था

Image Source: insta/shafaqnaaz777

उन्होंने कहा भले ही वो अपने भाई-बहन से संबंध न रखती लेकिन अपनी मां से तो बात कर सकती थी

Image Source: insta/sheezan9

जिसके बाद उन्होंने शफक से बात ना करने का फैसला लिया

Image Source: insta/sheezan9