क्या कियारा और अभीर के रिश्ते को बचाते बचाते अरमान और अभिरा के रिश्ते में पड़ेगा दरार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Samridhishukla

सीरियल'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड बेहद ही धमाकेदार होने वाला है

Image Source: abhimaan_1

बीते एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला था

Image Source: abhimaan_1

अब वहीं अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कियारा और अभीर के रिश्ते को लेकर अरमान और अभिरा के बीच खूब बहसबाजी होगी

Image Source: abhimaan_1

जहां अरमान दोनों के रिश्ते को बचाने की बात कहेगा

Image Source: abhimaan_1

तो वहीं अभिरा कहेगी कि कियारा को ऐसे बंधन में फंसने की कोई जरूरत नहीं है, जहां उसकी कोई इज्जत ना हो

Image Source: abhimaan_1

वहीं अरमान अभीर के सामने शर्त रखेगा कि उसे कियारा के साथ कपल काउंसलिंग के लिए जाना होगा

Image Source: abhimaan_1

लेकिन अभीर उसकी बात नहीं मानेगा दूसरी ओर अभिरा कियारा से कहेगी कि उसके तलाक का केस वह लड़ेगी

Image Source: abhimaan_1

दूसरी तरफ अरमान कियारा और अभिरा की बात सुन लेगा और उसे खूब डांटेगा

Image Source: abhimaan_1

लेकिन अभिरा भी अपनी बातों पर टिकी रहेगी फिर रात में दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिलेगा

Image Source: abhimaan_1

जिसे रूही देख लेगी और रूही अरमान और अभिरा को फिर से नजदीक लाने की कोशिश करेगी

Image Source: abhimaan_1